चित्तौड़गढ़ / बस्सी - मक्का से भरी जीप अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी, बाल-बाल बचे चालक और सवार
                                                630
views
                                        views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। बस्सी। उपखंड क्षेत्र की केल्जर पंचायत के फुसरिया गांव से बस्सी की ओर आ रही एक मक्का से भरी जीप रविवार को हादसे का शिकार हो गई। जीप में दो यात्री सवार थे, जो बस्सी बाजार में मक्का के कट्टे उतारने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार रास्ते में एक पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण जीप अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हालांकि, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और दोनों ही यात्री सुरक्षित रहे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सहायता की। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से जीप को नदी से बाहर निकाला गया।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया काफी समय से जर्जर अवस्था में है, जिसकी मरम्मत नहीं होने से आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से पुलिया की शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        