views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों के बेहतर संरक्षण एवं विपणन प्रबंधन के लिए वर्ष 2025-26 में विभिन्न कोल्ड चेन एवं प्रोसेसिंग इकाइयों हेतु अनुदान योजनाएं लागू की गई हैं।
उद्यानिकी उप निदेशक डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया कि विभागीय योजनाओं का उद्देश्य फलों, सब्जियों, पुष्प, औषधीय फसलों आदि को खराब होने से बचाना, गुणवत्ता बनाए रखना, उत्पादों की शेल्फ-लाइफ बढ़ाना तथा किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाना है।
उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज, फार्म गेट प्रोसेसिंग यूनिट, इंटीग्रेटेड पैक हाउस, कोल्ड रूम (स्टोरेज), रिफर व्हीकल, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, फ्रूट राइपनिंग चैंबर एवं सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट आदि योजनाओं पर अधिकतम 35 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान देय है। अनुसूचित क्षेत्रों में यह अनुदान 50 प्रतिशत तक रहेगा।
राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं का लाभ कृषक, उद्यमी अथवा कृषक समूह को राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक लाभार्थी अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक या उप निदेशक उद्यानिकी कार्यालय, चित्तौड़गढ़ से संपर्क कर सकते हैं या राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        