views
 
                                                    	
                                                
                                            शोर्य एवं साहस के कारक मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में प्रवेश
ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है । मंगल ग्रह हर 45 दिनों में राशि बदलते हैं । मंगल के राशि बदलने का प्रभाव ज्योतिष शास्त्र की सभी 12 राशियों पर पड़ता है । हिन्दू पंचाग के आधार पर ज्योतिषाचार्य डॉ. संजय गील ने बताया की भूमिपुत्र मंगल सोमवार 27 अक्टूबर 2025 को तुला राशि से स्वराशि वृश्चिक में दोपहर 03 बजकर 53 मिनट पर गोचर कर गये हैं एवं 07 दिसंबर 2025 तक इसी राशि में रहने के बाद अगली राशि धनु में प्रवेश करेंगे । ज्योतिषीय आधार पर मंगल की यह स्थिति “अग्नि का जल में प्रवेश” जैसी है जो कि अत्यंत शक्तिशाली मानी जाती है । साथ ही यहां रूचक राजयोग का निर्माण होने से व्यक्ति में सकारात्मक इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प, गुप्त शक्ति और निर्णय क्षमता का निर्माण होगा । मंगल के इस गोचर का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि पर देखने को मिलेगा । कुछ राशियों के लिए मंगल का वृश्चिक राशि में आना अत्यंत शुभ व लाभकारी रहने वाला है तो कुछ जातकों को मिश्रित फल देने वाला साबित होगा ।
मेष राशि - आठवें भाव में मंगल-गुप्त धन, इन्वेस्टमेंट, रिसर्च और गुप्त विषयों में सफलता देगा , परंतु जल्दबाज़ी और गुस्सा नुकसान दे सकता है अतः हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें ।
वृषभ राशि-सप्तम भाव में मंगल-साझेदारी, विवाह और व्यवसायिक संबंधों में तनाव और टकराव संभव,शब्दों में आक्रामकता न लाएं ।
मंगलवार को लाल मसूर और गुड़ का दान करें ।
मिथुन राशि- षष्ठ भाव में मंगल-शत्रुओं पर विजय, प्रतियोगी परीक्षा और जॉब वालों के लिए शुभ योग, पेट या रक्तचाप से संबंधित परेशानी संभव । ‘ॐ अं अंगारकाय नमः' का जाप करें.
कर्क राशि -पंचम भाव में मंगल-संतान सुख, क्रिएटिविटी और प्रेम जीवन में तीव्रता लाएगा, विद्यार्थियों के लिए उच्च ऊर्जा का समय । लाल चंदन से हनुमान जी का तिलक करें.
सिंह राशि-चतुर्थ भाव में मंगल-घर, वाहन, संपत्ति से जुड़ा निर्णय लाभदायक, गृहकलह से बचें, माता से संबंध मधुर रखें । मंगलवार को गुड़ और चना हनुमान मंदिर में चढ़ाएं ।
कन्या राशि -तृतीय भाव में मंगल-साहस, आत्मविश्वास, और संचार शक्ति में वृद्धि. मीडिया, आर्मी, पुलिस या स्पोर्ट्स वालों के लिए उतम समय । लाल रंग का रुमाल रखें ।
तुला राशि - द्वितीय भाव में मंगल-धन में उतार-चढ़ाव, वाणी में कठोरता. इन्वेस्टमेंट सोच-समझकर करें । मंगलवार को मसूर दाल का दान करें ।
वृश्चिक राशि -लग्नेश मंगल अपनी ही राशि में-अद्भुत आत्मबल, नई शुरुआत, और जीवन में बड़ा परिवर्तन, लाल पुष्प से मंगल ग्रह की पूजा करें.
धनु राशि -बारहवें भाव में मंगल-विदेश यात्रा, खर्चों में वृद्धि, परंतु गुप्त शत्रुओं पर विजय संभव. नींद की कमी और मानसिक बेचैनी हो सकती है । मंगलवार को हनुमान मंदिर में दीपक जलाएं ।
मकर राशि -ग्यारहवें भाव में मंगल-लक्ष्य प्राप्ति, सामाजिक संपर्क से लाभ,करियर ग्रोथ के लिए बेहतरीन योग । तांबे के पात्र में जल पीएं ।
कुंभ राशि -दशम भाव में मंगल-कर्म और प्रतिष्ठा में वृद्धि. प्रमोशन, नया कार्य आरंभ करने का उत्तम समय । मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में सिंदूर चढ़ाएं ।
मीन राशि -नवम भाव में मंगल-भाग्यवृद्धि, यात्रा, और अध्यात्मिक उन्नति. गुरु या धर्म से जुड़ी गतिविधियों में भाग लें । लाल मूंगा धारण करना शुभ रहेगा ।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        