views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जूना बाजार स्थित प्राचीन अरोड़ा मेवाड़ खत्री समाज मंदिर में दरियाव जी महाराज के मंदिर परिसर में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
मंदिर के पुजारी भैरू दास ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी गोपाष्टमी एवं आंवला नवमी के अवसर पर किया गया। इस दौरान दरियाव जी और चारभुजा जी के दर्शन के साथ छप्पन भोग का भव्य आयोजन हुआ तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया।
पुजारी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 800 वर्ष पुराना है, जिसकी मूर्तियों का स्वरूप अत्यंत मनमोहक और आकर्षक है। आयोजन के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण रहा, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
महोत्सव के सफल आयोजन में रोशन अरोड़ा, बद्रीलाल अरोड़ा, मनोहर अरोड़ा, दिनेश बैरागी, राजू बैरागी, ट्विंकल बैरागी, नारायण ओझा, सुशील दशरथ कुमावत, ओम धोबी, श्याम धोबी, गोपाल व्यास और राधेश्याम लोहार सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया।