views
जून 2026 से मिलेगी हाई क्वालिटी बिजली
सीधा सवाल। डूंगला। राजस्थान के सहकारिता मंत्री एवं बड़ीसादड़ी विधायक गौतम दक ने आज विधानसभा क्षेत्र के करसाना गांव में निर्माणाधीन 220 केवी ग्रिड सबस्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को जून 2026 तक प्रोजेक्ट पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। मंत्री दक ने कहा 220 केवी चित्तौड़गढ़-करसाना और करसाना-मेनार लाइन बनने के बाद वर्तमान में छोटी सादड़ी से सप्लाई हो रही 132 केवी बड़ी सादड़ी लाइन को मजबूत सपोर्ट मिलेगा। इससे क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी और वोल्टेज की कमी की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी।"
निरीक्षण के समय एक्सईएन प्रसारण निगम हेमंत तोतावत, एक्सईएन शिवराम, एईएन विजय वर्मा और एईएन अविनाश खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मंत्री दक को अवगत कराया कि प्रोजेक्ट जून 2026 तक पूर्ण हो जाएगा।यह सबस्टेशन क्षेत्र के औद्योगिक और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली व्यवस्था में सुधार लाएगा।