views
सीधा सवाल। गंगरार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवानिया में आयोजित अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस बैठक में ग्राम पंचायत सुवानिया के सरपंच गोपाल गाडरी के पुत्र और विद्यालय के प्रधानाचार्य लादू लाल गाडरी की पुत्री एक ही विद्यालय में अध्ययनरत होने के कारण चर्चा का विषय बने। दोनों छात्र-छात्राएँ विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
सरपंच गोपाल गाडरी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा स्तर में काफी सुधार हुआ है और अब गाँव के बच्चे भी बेहतर शिक्षा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, प्रधानाचार्य लादू लाल गाडरी ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, और यह इस बात का प्रमाण है कि आज समाज के सभी वर्ग सरकारी विद्यालयों पर विश्वास जता रहे हैं।
कक्षा अध्यापक ने भी अपने विचार साझा करते हुए बताया कि विद्यार्थियों में नियमितता, अनुशासन और अध्ययन के प्रति लगन देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब समाज के जनप्रतिनिधि और शिक्षा अधिकारी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत रखते हैं, तो यह अन्य अभिभावकों के लिए प्रेरणा का कार्य करता है।
इस अभिभावक–शिक्षक बैठक में कुल 113 अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में विद्यार्थियों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और सरकारी विद्यालयों में विश्वास को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय परिवार की सराहना की।