views
सीधा सवाल। बेगूं। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती शुक्रवार राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। प्रातः 8 बजे शहीद भगत सिंह बस स्टैण्ड पर रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस जवानों, विद्यार्थियों और नगर के गणमान्य जनों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन द्वारा रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसी के तहत शुक्रवार प्रातः 8 बजे शहीद भगत सिंह बस स्टैण्ड पर उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया ने हरी झंडी दिखाकर रन फोर यूनिटी दौड़ को रवाना किया। देशभक्ति गीतों के बीच पुलिस जवानों, विद्यार्थियों और नगर के गणमान्य जनों ने हाथों में तिरंगी झंडिया लिए एक किलोमीटर तक दौड़ लगाई। रन फोर यूनिटी दौड़ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापरा के सामने ओपन जिम में पहुंचकर संपन्न हुई, जहां उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा, बीडीओ सुरेश गिरी गोस्वामी सहित नगर के गणमान्यजनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश है। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को याद करना ही नहीं, बल्कि उनके “राष्ट्र एकीकरण के विजन” को आत्मसात करना है। लौह पुरुष पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, उसे आज की युवा पीढ़ी इस एकता दौड़ के माध्यम से फिर से सजीव करने जा रही है। उनके आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा हैं। इसके पश्चात एकता और भाईचारे की शपथ लेकर राष्ट्रगान के साथ रन फोर यूनिटी का समापन हुआ।