views
पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार
सीधा सवाल। भूपालसागर। राजस्थान पटवार संघ की चित्तौड़गढ़ शाखा की उपशाखा भूपालसागर संगठन के चुनाव, 23 अक्टूबर को जारी निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
निर्वाचन अधिकारी गिरदावर अल्का लाठी के निर्देशन में हुए इन चुनावों में कुल 18 पटवारी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव सर्वसम्मति से हुए, जिसके तहत नए पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जयसिंह गुर्जर को,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नरेश कुमार गाडरी को, उपाध्यक्ष पद के लिए अजय शर्मा को, महामंत्री पद के लिए गौरव, संयुक्त मंत्री पद के लिए रामराज मीणा, संघठन मंत्री पद के लिए दिनेश मेघवाल को, कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सैनी, क्षेत्रीय मंत्री/ सलाहकार पद के लिए देवेन्द्र, अभिलाषा जैन, सलौनी शर्मा, रामबाबू बुनकर और दिनेश कुमार नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया और संगठन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।