views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ डी.एस.टी. एवं थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक क्रेटा कार से 69 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी चितौड़गढ विनय चौधरी के सुपरविजन में डी.एस.टी. चितौड़गढ़ एवं तुलसीराम पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली चितौड़गढ़ मय टीम द्वारा ऐराल से चितौड़ी खेड़ा रोड़ पर वाहन चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा कार के आने पर हाथ का ईशारा करने पर कार चालक द्वारा कार को नही रोककर भगाने से कार का पीछा करने के दौरान कार ऐराल से चितौड़ी खेड़ा, चित्तौड़गढ़ की तरफ आने जाने वाले रोड़ पर सरहद ऐराल में एक थ्री व्हीलर टेम्पू के टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार चालक को डिटेन किया। क्रेटा कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त क्रेटा कार में 4 प्लास्टिक के कट्टो में 69 किलो 100 ग्राम अवैध अधकूचला अफीम डोडा चूरा मिला। उक्त क्रेटा व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी 38 वर्षीय धर्मसिंह पुत्र खेमराज जाट निवासी पाटनिया पुलिस थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध अफीम डोडा चूरा खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।