views
सीधा सवाल। भूपालसागर। कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पत्र लिखकर अपील की है कि हाल ही में हुई बे-मौसम बारिश से क्षेत्र के किसानों को जो भारी नुकसान हुआ है, उसकी तुरंत भरपाई की जाए।
विधायक जीनगर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि रबी की फसल की बुवाई के समय हुई इस असामान्य बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसानों ने उम्मीद लगाकर लाखों रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। इस दोहरी मार से किसान आर्थिक तंगी में हैं और उन्हें घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है।
विधायक जीनगर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे खुद इस मामले को देखें और राजस्व अधिकारियों से तुरंत खेतों का सर्वे करवाएं और सर्वे के आधार पर बर्बाद हुई फसलों का तुरन्त मुआवजा किसानों को दिलाया जाए। ताकि कपासन विधानसभा क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके ।