views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड नगर इकाई द्वारा जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को निजी अस्पतालों में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि निजी चिकित्सालय में मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं और आवश्यक मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। व जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि वे निजी चिकित्सालय का निरीक्षण करें और आवश्यक कदम उठाएं। निजी चिकित्सालय में मरीजों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए और बिलिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। वह जिला अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे निजी चिकित्सालय की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दें जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी से समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया।जिले के कतिपय संस्थान दलालो के माध्यम से रोगियों को फसाते है और मनमाना चार्ज वसूल करते हैं ऐसे भी फर्जी चिकित्सालय है जहाँ से मरीजो की आये दिन मृत्यु हो रही हैं। एबीवीपी इकाई ने चेतावनी दी की यदि उचित व समय पर कार्य वाही न हुई तो सीएमएचओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन देने मे कालेज ईकाई अध्यक्ष सावन पटवा , प्रणीत चौरसिया, ईकाई उपाध्यक्ष उज्जवल मेनारिया ,पीयूष कनौजिया , आशुतोष सेन , ईकाई सचिव प्राची सनाढ्य , निकिता वेद नगर सोशल मीडिया संयोजक , सीमा पटवा , पूजा पटवा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।