views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उदयपुर-रतलाम ट्रेन (19328) से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किया गया वीवो कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत करीब 16 हजार रुपए) भी बरामद कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला 17 सितंबर 2025 का है। परिवादी धीरज यादव, निवासी उत्तर प्रदेश, ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। रास्ते में उसने अपना वीवो मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट पर लगाकर रख दिया और नींद में सो गया। इसी दौरान निम्बाहेड़ा स्टेशन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोरी कर लिया।
रिपोर्ट जीआरपी नीमच में दर्ज हुई, जिसके बाद चित्तौड़गढ़ जीआरपी ने कॉल ट्रेसिंग और सीईआईआर पोर्टल की मदद से जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी भैरूलाल वैष्णव (37) पुत्र नारायणदास, निवासी रामा विहार सुभाष नगर, भीलवाड़ा को जलगांव (महाराष्ट्र) से दस्तयाब किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मोबाइल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी को 3 नवम्बर को रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया जाएगा।थाना प्रभारी अनिल देवल के नेतृत्व में गठित टीम में हैडकॉन्स्टेबल अनिल कुमार (अनुसंधान अधिकारी), कॉन्स्टेबल जावेद और तकनीकी सहयोगी रणजीत वर्मा शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और संपत्ति संबंधी अपराधों पर रोक के लिए अभियान जारी रहेगा।