भीलवाड़ा - पुष्कर मेले में शाहपुरा की शान का डंका, मूंछ प्रतियोगिता में डॉ. इशाक खान अव्वल
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

चित्तौड़गढ़ - भाड़ में जाए डेयरी का फायदा सिर्फ भ्रष्टाचार कायदा,बेलगाम हो रहा चित्तौड़गढ़ डेयरी का प्रबंधन

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - आपस में भिड़े तीन वाहन, तीन की मौत एक घायल

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - एक्सिस बैंक के एटीएम को कटर से काटा, होमगार्ड जवान की हिम्मत से लूट की वारदात विफल, कार में भागे बदमाश

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ / बेगूं - राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 4 गंभीर घायल

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - भाड़ में जाए डेयरी का फायदा सिर्फ भ्रष्टाचार कायदा,बेलगाम हो रहा चित्तौड़गढ़ डेयरी का प्रबंधन * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - आपस में भिड़े तीन वाहन, तीन की मौत एक घायल * चित्तौड़गढ़ - एक्सिस बैंक के एटीएम को कटर से काटा, होमगार्ड जवान की हिम्मत से लूट की वारदात विफल, कार में भागे बदमाश * चित्तौड़गढ़ / बेगूं - राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 4 गंभीर घायल * चित्तौड़गढ़ - बैंक में घुसे चोर, तिजोरी तोड़ने का प्रयास * चित्तौड़गढ़ / राशमी - तेज रफ्तार कार खाई में गिरी,एक की मौत, दो गंभीर घायल,मुरोली-मरमी मार्ग पर हादसा * चित्तौड़गढ़ - गंगरार से लापता युवक का शव चित्तौड़गढ़ में मिला, गले में फंदा, हत्या की आशंका; एफएसएल टीम जांच में जुटी * चित्तौड़गढ़ - 5 प्रतिशत सहयोग भी लगे भारी लापरवाही का मतदाता मॉडल हावी! * चित्तौड़गढ़ / डूंगला - एंबुलेंस खाई में गिरने से वृद्धा की मौत, दो गंभीर घायल * चित्तौड़गढ़ - चलो बाँटे ज्ञान ,ओपीडी समय में काटे श्वान! * चित्तौड़गढ़ - इक्को कार में लगी आग, जिंदा जला चालक * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - 7 दिन की नवजात बालिका रोते हुए मिली झाड़ियों में, पुलिस जुटी जांच में * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - जलसागर बांध में डूबा बुजुर्ग, सिविल डिफेंस ने शुरू किया तलाशी अभियान * चित्तौड़गढ़ - गोलीकांड में घायल भाजपा नेता की उदयपुर में मौत, गोली मारने वाले का फोटो जारी, संदिग्ध को पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई पर फायरिंग, मचा हड़कंप
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - भाड़ में जाए डेयरी का फायदा सिर्फ भ्रष्टाचार कायदा,बेलगाम हो रहा चित्तौड़गढ़ डेयरी का प्रबंधन * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - आपस में भिड़े तीन वाहन, तीन की मौत एक घायल * चित्तौड़गढ़ - एक्सिस बैंक के एटीएम को कटर से काटा, होमगार्ड जवान की हिम्मत से लूट की वारदात विफल, कार में भागे बदमाश * चित्तौड़गढ़ / बेगूं - राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 4 गंभीर घायल * चित्तौड़गढ़ - बैंक में घुसे चोर, तिजोरी तोड़ने का प्रयास * चित्तौड़गढ़ / राशमी - तेज रफ्तार कार खाई में गिरी,एक की मौत, दो गंभीर घायल,मुरोली-मरमी मार्ग पर हादसा * चित्तौड़गढ़ - गंगरार से लापता युवक का शव चित्तौड़गढ़ में मिला, गले में फंदा, हत्या की आशंका; एफएसएल टीम जांच में जुटी * चित्तौड़गढ़ - 5 प्रतिशत सहयोग भी लगे भारी लापरवाही का मतदाता मॉडल हावी! * चित्तौड़गढ़ / डूंगला - एंबुलेंस खाई में गिरने से वृद्धा की मौत, दो गंभीर घायल * चित्तौड़गढ़ - चलो बाँटे ज्ञान ,ओपीडी समय में काटे श्वान! * चित्तौड़गढ़ - इक्को कार में लगी आग, जिंदा जला चालक * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - 7 दिन की नवजात बालिका रोते हुए मिली झाड़ियों में, पुलिस जुटी जांच में * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - जलसागर बांध में डूबा बुजुर्ग, सिविल डिफेंस ने शुरू किया तलाशी अभियान * चित्तौड़गढ़ - गोलीकांड में घायल भाजपा नेता की उदयपुर में मौत, गोली मारने वाले का फोटो जारी, संदिग्ध को पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई पर फायरिंग, मचा हड़कंप


सीधा सवाल। शाहपुरा।

 राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले में इस बार भी परंपरा और गौरव का अनूठा संगम देखने को मिला। मेले में आयोजित बहुचर्चित मूंछ प्रतियोगिता में शाहपुरा ने अपनी पहचान व शान को एक बार फिर ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। शाहपुरा के पार्षद एवं मिस्टर बियर्ड मेन के नाम से मशहूर डॉ. इशाक खान ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रथम स्थान हासिल कर न केवल शाहपुरा बल्कि पूरे भीलवाड़ा जिले को गर्व से भर दिया।

मेले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर से मूंछ और दाढ़ी शौकीनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के प्रतियोगी मौजूद थे। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी परंपरागत मूंछों की खूबसूरती, देखभाल और अदाकारी के साथ मंच पर प्रस्तुति दी।

मंच पर राजस्थानियत और गौरव का दृश्य_

प्रतिभागियों ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। किसी के सिर पर राजस्थानी पगड़ी थी तो कोई बंदगला पहनकर पहुंचा। मंच पर जब प्रतियोगी सजाई-संवरी मूंछों के साथ आए तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूँज उठा। दर्शक भी उत्साह से झूम उठे।

मूंछें कभी राजस्थान की शान होती थीं और आज भी उसी गौरव का प्रतीक हैं। यहाँ कई प्रतियोगियों की मूंछों की लंबाई 8 से 10 फीट तक देखने को मिली, तो कुछ ने तावदार मूंछों के साथ पारंपरिक अंदाज़ पेश किया। इन मूंछों को न सिर्फ सहेजने बल्कि उनकी कारीगरी और शान को दिखाने में प्रतिभागियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

परिणामों की प्रतीक्षा में उत्सुकता_

प्रतियोगिता के बाद निर्णायक मंडल ने लंबी चर्चा और गहन अवलोकन के बाद परिणाम घोषित किए। नतीजे घोषित होने में देरी से प्रतिभागी थोड़े उदास भी हुए, लेकिन परिणाम सामने आते ही उत्साह और खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

डॉ. इशाक खान ने अपनी विशिष्ट पहचान, मूंछों की साज-सज्जा और आत्मविश्वास के बल पर पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान गोपाल प्रताप सिंह को मिला, जबकि तीसरा स्थान कमलकांत गुर्जर और देवा मारवाड़ी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

शाहपुरा के ही एडवोकेट दीपक पारीक, प्रवीण सुखवाल और लोकेश प्रजापत ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता।

"दाढ़ी-मूंछ वालों का सपना" — दीपक पारीक_

प्रतियोगिता में दूसरी बार भाग ले रहे दीपक पारीक ने कहा,


“यह प्रतियोगिता हर दाढ़ी और मूंछ प्रेमी का सपना होती है। यहाँ आकर न केवल प्रतिस्पर्धा का आनन्द मिलता है बल्कि राजस्थान की विरासत और संस्कृति से जुड़ने का मौका भी मिलता है।”


उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से देशभर में राजस्थान के परंपरागत स्वरूप और सांस्कृतिक महत्व को नई ऊँचाई मिलती है।

कई खिताबों के मालिक हैं डॉ. खान_

डॉ. इशाक खान पहले भी विभिन्न मंचों पर अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज कराते आए हैं। वे मिस्टर बियर्ड राजस्थान, मिस्टर ट्रेडिशनल राजस्थान, मिस्टर लॉन्गेस्ट बियर्ड, मिस्टर भीलवाड़ा, मूंछ श्री शाहपुरा, मूंछ श्री भीलवाड़ा और नेशनल फंकी बियर्ड चैंपियन जैसे बड़े खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा,



मेरी कोशिश है कि अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराऊं और देश को गौरवान्वित करूं।


उन्होंने बताया कि मूंछें केवल शोभा या शौक नहीं, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, गौरव और अस्मिता की पहचान हैं।

शाहपुरा में खुशी का माहौल_

डॉ. खान की इस उपलब्धि की खबर मिलते ही शाहपुरा में जश्न का माहौल बन गया। परिजन, मित्र और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। शहर में खुशी का माहौल रहा और सोशल मीडिया पर भी ढेरों संदेशों के माध्यम से लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर उनके साथ रेहान खान भी मौजूद रहे, जिन्होंने डॉ. खान को मंच पर प्रोत्साहित किया और उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व जताया।

संस्कृति, शान और परंपरा को जीवंत करता आयोजन_

इस वर्ष की मूंछ प्रतियोगिता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि पुष्कर मेले जैसी परंपराएं न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने का भी अहम साधन हैं। यह आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान की कला, संस्कृति और परंपरा से रूबरू कराता है।

प्रतियोगिता के दौरान मंच पर रंगों की सजावट, राजस्थानी संगीत और लोकधुनों ने माहौल को उत्साह व गौरव से भर दिया। दर्शकों ने भी इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।


What's your reaction?