views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के विश्व प्रसिद्ध दुर्ग स्थित प्राचीन नागचंद्रेश्वर महादेव में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया l शिवलिंग को आकर्षक सजाया गया तथा महा आरती का आयोजन हुआ अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में विकसित किया गया।
जानकारी देते हुए नाग चंदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदोष के अवसर पर नाग चंदेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ भगवान भोले शंकर को विशेष रूप से सजाया गया तथा महा आरती का आयोजन हुआ इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया l भगवान भोले शंकर के अन्नकूट का भोग लगाकर लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया नाग चंदेश्वर महादेव प्राचीन मंदिर है लगभग छठी सदी में इस मंदिर का निर्माण हुआ तथा देशभर से आने वाले पर्यटक भगवान भोलेनाथ के दर्शन करते हैं l