views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में साहित्यिक समिति व आई. क्यू. ए. सी. के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साहित्यिक समिति प्रभारी शंकर मीना ने बताया कि ‘विकसित भारत 2047 तथा आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ दो विषयों पर निबंध प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया तथा महाविद्यालय स्तर की दोनों विषयों में विजेता प्रथम तीन छात्राओं को जिला स्तर के लिए नोडल महाविद्यालय भेजा जायेगा। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के विचारों और सुझावों के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उनके योगदान को प्रोत्साहित करने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। समिति सदस्य डॉ. गोपाल लाल जाट ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी प्रतियोगिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः पायल कंवर राणावत, पिंकी कंवर एवं अनुष्का चौहान रही | विकसित भारत 2047 विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सोफिया मंसूरी, निशी शर्मा एवं उज्जवल सुथार रही | निर्णायक की भूमिका रेखा मेहता, जयश्री कुदाल व डॉ.जसप्रीत कौर ने निभायी।
कार्यक्रम में डॉ. सी. एल. महावर, डॉ.लोकेश जसोरिया, डॉ. अंजू चौहान, डॉ. श्याम सुंदर पारीक, डॉ.प्रीतेश राणा, दिव्या चारण, शांतिलाल, अमित भारती, वन्दना शर्मा,गोपाल व पार्वती आदि उपस्थित रहे|