views
सीधा सवाल। कपासन। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ उपलब्ध करवाने की भजन लाल सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के भवनो का कार्य चल रहा है। मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विधायक द्वारा औचक निरीक्षण किया। मौके पर संवेदक को बुलाकर निर्माण संबंधी कर्मियों को दूर कर पुनः निरीक्षण करवाने हेतु पाबंद किया। साथ ही विभागीय अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर भवन का पुनः निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधे श्याम वैष्णव, मंडल महामंत्री अशोक विजयवर्गीय, सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष एजाज अली सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।