views
बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी चित्तौड़गढ़ में 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) चित्तौड़गढ़ में बुधवार को 30 दिवसीय निःशुल्क बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक परेश के टांक तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के जिला प्रबंधक पदम सिंह पंवार उपस्थित रहे। इस दौरान संस्थान निदेशक अमित चौधरी, फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत एवं कार्यालय सहायक भगवानलाल कुमावत मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण पूरा करने प्रेरित किया। साथ ही प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। निदेशक ने संस्थान के उद्देश्य, नियम एवं बकरी पालन व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न सरकारी रियायतों व योजनाओं की जानकारी दी।
फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत ने प्रारम्भिक चयन प्रक्रिया एवं परिचय सत्र करवाते हुए बताया कि प्रशिक्षण में बकरियों की नस्ल, रोग नियंत्रण, टीकाकरण, आहार प्रबंधन, आवास व्यवस्था एवं बीमा संबंधी संपूर्ण तकनीकी जानकारी दी जाएगी, जिससे प्रतिभागी प्रशिक्षण के बाद स्वालंबी होकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
कार्यक्रम के साथ ही प्रशिक्षण सत्रों की नियमित रूप से शुरुआत कर दी गई है।