views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम तुर्कियाखुर्द स्थित श्री खाखलिया श्याम मंदिर प्रांगण में सोमवार को नौ कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ विधि विधान के साथ हुआ। यज्ञ की वेदियों पर वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर आसपास के लगभग 15 गांवों से पहुंचे 251 जोड़ो एवं सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने आहुतियां अर्पित कर धर्मलाभ प्राप्त किया।महायज्ञ की शुरुआत पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ हुई। यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से देश, समाज एवं मानव कल्याण की कामना की। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन तीन दिवसीय रहेगा, जिसमें भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना का अनूठा संगम देखने को मिला।वहीं ग्यारह नवंबर को विशाल जुलूस और शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो जवासियां गांव से प्रारंभ होकर तुर्कियाखुर्द स्थित श्री खाखलिया श्याम मंदिर प्रांगण तक पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में 15 गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए। रथ, ध्वज, झांकियां और भक्ति संगीत के साथ यह यात्रा श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी।संध्याकालीन भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत और गोपाल दास वैष्णव अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इनके अलावा विभिन्न झांकियों के माध्यम से भगवान श्याम के लीलाओं का भी मंचन किया जाएगा।आयोजन समिति के अनुसार सभी दिनों में भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। ग्रामवासी, महिला मंडल एवं युवा संगठन इस धार्मिक कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।महायज्ञ और भक्ति कार्यक्रमों को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है। श्री खाखलिया श्याम मंदिर प्रांगण भक्तों से भरा नजर आ रहा हैं।जहां सुबह से ही श्याम नाम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। श्रद्धालुओं ने इसे गांव के लिए सौभाग्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का पर्व बताया।इस तीन दिवसीय आयोजन में धर्म, भक्ति और समाज सेवा का संगम होगा, जो ग्रामवासियों की एकता और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।