588
views
views
अध्यक्ष पद पर रामलाल पचलोड गरावला को किया मनोनीत
सीधा सवाल। डूंगला। सिध्दी विनायक गणपति विकास समिति( सालवी समाज) डूंगला की आम सभा 9 नवम्बर को आयोजित हुई । आयोजित सभा मे लगभग पचास पंच एकत्रित हुए। इस आयोजित बैठक का उद्देश्य डूंगला मंदिर की नई कार्यकारिणी बनाने को लेकर था। जिसका उपस्थित पंचों के माध्यम से कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। उपस्थित पंचों ने चुनाव प्रक्रिया को अंजाम नहीं देते हुए आपसी सहमति से कार्यकारिणी के साथ पदाधिकारी का मनो नयन किया गया । जिसमे
अध्यक्ष पद पर रामलाल पचलोड़ गरावला, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र सोनार्थी देवली,
सचिव मुकेश कुमार लडो़ती डूंगला, महामंत्री जगदीश सोलंकी डूंगला थे। उपस्थित पंचों द्वारा नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अपने पद पर बने रहते हुए समाज को अग्रसर करेंगे।