views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। गैर अनुदानित निजी विद्यालय संचालक समिति निंबाहेड़ा ब्लॉक के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश वैष्णव के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार घनश्याम जरवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि निंबाहेड़ा ब्लॉक के सभी 321 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के बाहर शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए। समिति ने बताया कि इन विद्यालयों में लगभग 44,000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए यह कदम आवश्यक है। समिति ने यह भी बताया कि निंबाहेड़ा शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो विद्यालयों के आस-पास भी घूमते रहते हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। अतः प्रशासन से इनकी रोकथाम के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सईद खान, रवि ओझा, निर्मल पंडित, मनीष कुमावत, राजीव तकियार, नीरज अग्रवाल, भीम सिंह, मनीष अच्छवानी, किशन नाथ योगी, बलवंत सिंह, साबिर अली सहित कई विद्यालय संचालक उपस्थित थे।