views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
सोमवार को सीए फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए नगर के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर किया गया।
कार्यक्रम में नगर के नए उत्तीर्ण सीए छात्र लव लड्ढा एवं छात्रा आँचल पारख का पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि नगर के युवाओं की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे निंबाहेड़ा के लिए गर्व की बात है। मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ लक्ष्य की प्राप्ति संभव होती है। ऐसे होनहार विद्यार्थी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम में भाजपा नगर महामंत्री कमलेश बुनकर, नगर उपाध्यक्ष जगदीश माली, लक्की आहूजा, पुष्कर सोनी, नगर मंत्री आशीष बोड़ाना, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, सोनू आकाश पारख, संजय सुराणा आदि मौजूद रहे।