798
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। घाट वाले हनुमान मंदिर पर भक्तों द्वारा समय-समय पर चोला चढ़ाने के साथ भोग के रूप में रोठ का प्रसाद चढ़ाने अन्नकूट का आयोजन किया जाता रहा है ।ऐसे ही भक्त किशन लाल मेनारिया अन्नकूट महोत्सव करते रहे हैं। उनके बाद इनके पुत्र सतीश मेनारिया व केलाश मेनारिया द्वारा जिम्मेदारी संभालते हुए अन्नकूट आयोजन 11 नवम्बर 2025 को शाम किया जावेगा। इस मौके पर मेनारिया द्वारा सभी भक्तों को आह्वान किया गया कि इस मौके पर पहुंचकर दर्शन लाभ के साथ अन्नकूट महोत्सव के लाभार्थी बने। अन्नकूट लुटाने का समय शाम 5 बजे सर्वसम्मति से रखा गया है। समय पर पहुंचकर अन्नकूट महोत्सव के साक्षी बने।