views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत श्री धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा दिल्ली से मथुरा तक की पैदल यात्रा में पहुंचे संत दिग्विजय राम जी ने कहा कि संपूर्ण विश्व में सनातन व हिंदू एकता का ध्वज लहराने वाले हमारे प्रिय आत्मीय बागेश्वर धाम संत श्री धीरेंद्र शास्त्री जी जिनकी अनूठी अनुकंपा से आप सभी इस पदयात्रा में हिंदू राष्ट्र भारत बने उसके लिए एकत्रित हुए हैं यह यात्रा केवल एक कि नहीं होकर संपूर्ण विश्व के हिंदू समाज की है l इस पद यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए हैं l हिंदू सनातन एकता पदयात्रा में मेवाड़ का साथ व मेवाड़ का प्रतिनिधित्व राजराजेश्वर श्रीजी हजूर महाराणा लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ के साथ अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के युवा संत श्री दिग्विजय राम जी महाराज कर रहे हैं I बागेश्वर धाम द्वारा संत श्री के यात्रा में सम्मिलित होने पर दिग्विजय राम जी का आभार जताया आपने अपने उद्बोधन में कहां की संत से प्रथम मिलन पुरी धाम में हुआ था उसके बाद आपका साथ व आशीर्वाद बराबर समय-समय पर मिल रहा है उसके लिए मे संत दिग्विजय राम जी का आभारी हूं I