views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वार्ड नं. 56 शिव शक्ति नगर और वार्ड नं. 57 भोई खैड़ा सहित शहरवासियों के लिए पेसपीक हॉस्पिटल उदयपुर की ओर से भोई खैड़ा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व पार्षद बालकिशन भोई एवं रेशमा कहार द्वारा किया गया।
शिविर में चित्तौड़गढ़ शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के 250 से अधिक लाभार्थियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। मौसमी बीमारियों की जांच के साथ प्राथमिक उपचार और निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। वहीं गंभीर बीमारियों से पीड़ित 52 मरीजों को उदयपुर पेसपीक हॉस्पिटल में आगे के उपचार एवं ऑपरेशन हेतु पंजीकृत किया गया। जिनमें मोतियाबिंद, चर्म रोग, कान-नाक-गला, बच्चेदानी का ऑपरेशन, हड्डी और कमर दर्द के उपचार शामिल हैं।
विशेष रूप से पेसपीक हॉस्पिटल की ओर से ऑपरेशन, दवाई, भोजन, रहने की सुविधा एवं आने-जाने की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। पार्षद बालकिशन भोई स्वयं उदयपुर जाकर मरीजों के उपचार की प्रक्रिया में साथ रहे।
शिविर में हॉस्पिटल के डॉक्टर महेंद्र, युवराज सिंह, मुकेश सहित चिकित्सा स्टाफ ने सेवाएं प्रदान कीं। स्थानीय स्तर पर गणेश भोई, नारायण लाल भोई, कालू भोई, धन्ना भोई, सुरेश भोई सहित वरिष्ठजनों, माताओं-बहनों एवं कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
पार्षद बालकिशन भोई एवं रेशमा कहार ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए पेसपीक हॉस्पिटल उदयपुर का आभार व्यक्त किया।