views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों की अनुपालना में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) 2026 में मतदाता गणना प्रपत्र (Enumeration Form) को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के संदर्भ में यदुपति सिंघानिया जे. के. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निबाहेडा में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विकास पंचोली निबाहेडा की अध्यक्षता में जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निबाहेड़ा अरविन्द कुमार मूंदड़ा, दिव्येश कांत परमार, जे.के आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य श्री किशन जोशी, तकनीकी टीम प्रभारी अरुण चेजारा, सूचना सहायक भोपराज रेगर, तकनीकी सहायक परख कुमार कुशवाह, विनोद कुमार यादव, सूर्यकांत चौधरी, संस्थान के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निबाहेड़ा विकास पंचोली के द्वारा Intensive Revision (SIR) 2026 में गणना प्रपत्र के बारे में जानकारी प्रदान की गई, वहीं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निंबाहेड़ा अरविन्द कुमार मूंदड़ा के निर्देशन में आईटी टीम द्वारा गणना प्रपत्र फॉर्म को ऑनलाइन सबमिशन की चरणबद्ध प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया में सम्मिलित जरूरी दस्तावेज के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में बताया कि अब मतदाता खुद भी voters.eci.gov.in पोर्टल पर यह प्रपत्र भर सकते है। पोर्टल पर मतदाता मोबाइल नंबर, ईपीआईसी (एपिक) कार्ड नंबर या ईमेल आईडी से पंजीकरण कर लॉगिन कर सकते है व इसके बाद परिगणना प्रपन्न भर सकेंगें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण संस्थान के प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपने, परिवार व आस-पास के अधिक से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्र ऑनालाईन भरने हेतु प्रोत्साहित किया। जागरूक अभियान कार्यक्रम में संस्थान के ही दो प्रशिक्षणार्थियों के गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भरने का लाईव डेमो दिया गया। इस सम्पूर्ण प्रकिया से प्रशिक्षण संस्थान के प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी व शिक्षकगण परिचित होकर प्रसन्न दिखे।