views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे-56 पर बरेखन मोड़ पर बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दो युवतियां स्कूटी पर जा रही थीं और सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही स्कूटी और बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने दोनों को सड़क से उठाने की कोशिश की, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दूसरी बाइक बड़ीसादड़ी निवासी सुरेश पुत्र गाड़ी लोहार चला रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और वह शराब के नशे में था। नशे में होने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सामने खड़े उदयपुर निवासी इमरान पुत्र अता मोहम्मद को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इमरान और सुरेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल घायलों को निजी वाहन से छोटीसादड़ी के जयचंद मोहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. एसएन पाटीदार, नर्सिंग ऑफिसर दिनेश जाटव और नर्सिंगकर्मी नरेंद्र सिंह चौहान, पार्वती बरांडा ने प्राथमिक उपचार कर घायल को रेफर कर दिया।
नशे में वाहन चलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
भाजपा नेता गिरिराज सोनी ने कहा कि पुलिस को शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और अधिकतर मामलों में नशे में वाहन चलाना ही मुख्य कारण बन रहा है।