चित्तौड़गढ़ - नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में एक साल से फरार दस हजार रुपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नाबालिग बालिका के अपहरण करने के मामले में एक साल से फरार दस हजार रुपये के ईनामी आरोपी प्रकाश वर्मा को रावतभाटा थानां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी किये जाने के क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड व डीएसपी रावतभाटा शंकरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी रावतभाटा रायसलसिंह पुनि के निर्देश पर थाना रावतभाटा के नाबालिक बालिका के अपहरण में शामिल रहे एक साल से फरार ईनामी आरोपी प्रकाश वर्मा पुत्र बद्रीलाल वर्मा निवासी साबरस्या थाना लीमा चौहान जिला राजगढ एम.पी. की तलाश हेतु थाना रावतभाटा से कानि. दानवीर व मनीष को चेचट, राजपुरा की तरफ भेजा गया था। टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई तो उक्त आरोपी बुधवार को राजगढ से रावतभाटा आना ज्ञात आने से आरोपी को बाडोलिया से कानि. मनीष व दानवीर द्वारा डिटेन कर अनुसंधान अधिकारी डीएसपी शंकरलाल को सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा आरोपी प्रकाश वर्मा को मामले में गिरफतार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
आरोपी प्रकाश वर्मा आदतन अपराधी हो उसके द्वारा अपने साथियो संदीप व भूपेन्द्र के साथ मिलकर पूर्व में कार मालिक के साथ मारपीट कर कार लूटी थी जिस पर थाना रावतभाटा पर प्रकरण दर्ज होकर आरोपी गिरफतार हो चुका है। आरोपी प्रकाश वर्मा की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। उक्त कार्यवाही में कानि. दानवीर का विशेष योगदान रहा।