views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के तुर्किया खुर्द गांव स्थित श्री खाखलियां श्याम मंदिर में तीन दिवसीय जुग महोत्सव के तहत बीती रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देर रात तीन बजे तक चला, जिसमें सांवलियाजी, भैरू जी और माताजी के भजनों के साथ आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं।भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत और गोपाल दास वैष्णव ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने श्री सांवलियाजी, बालाजी, भेरूजी और माताजी के कई भजन गाए, जिन पर श्रोता झूम उठे। इस दौरान कई धार्मिक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।महोत्सव का समापन बुधवार को श्री सांवलिया धाम आश्रम के महंत श्री अनुजदास जी महाराज के सानिध्य में हुआ। नौ कुंडी महायज्ञ में पूर्णाहुति और महाप्रसादी के आयोजन के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।श्री खाखलियां श्याम का यह तीन दिवसीय जुग महोत्सव क्षेत्र के 15 गांवों के श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।