views
मतदाताओं के सहयोग के लिए हेल्प सेंटर चालू
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की शुरुआत के बाद से अब तक जिले में गणना प्रपत्र वितरण का आंकड़ा 12 लाख 48 हजार के पार पहुंच गया है। जिले के 88.49 प्रतिशत मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि बुधवार दोपहर को 8 दिवसों की समाप्ति तक साथ चित्तौड़गढ़ जिला गणना पत्र वितरण एवं गणना पत्र को ऑनलाइन करने में राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल है । राज्य की 199 विधानसभाओं में जिले की बेगूं विधानसभा 95.20 प्रतिशत गणना पत्र वितरण के साथ दूसरे स्थान पर, कपासन 11 वे, निम्बाहेड़ा 25 वे, चित्तौड़गढ़ 27 वें और बडीसादडी 28 वें स्थान पर है। जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय सहित सभी ईआरओ स्तर पर हेल्प सेंटर चालू कर दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना पत्रों को डिजिटाइजेशन को बढ़ाने हेतु सटीक रणनीति तैयार करने व बीएलओ को सहायता प्रदान करने हेतु सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग भी इस कार्यक्रम के प्रति काफी सजग है और उनके द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिले में 43 हजार से अधिक फार्म ईसीआईनेट पर डिजिटाइज
रंजन ने बताया कि भरे हुए गणना प्रपत्रों को बीएलओ द्वारा डिजिटाइज़ करने का कार्य भी जिले में तेजी से चल रहा है। जिले में 43 हजार से अधिक फार्म ईसीआईनेट पर डिजिटाइज किए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ को भरे हुए गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की गति तीव्र करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त सुपरवाईजरों, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारीगण अपने बीएलओ से बात करें और एन्यूमरेशन फार्म का वितरण कार्य सम्पन्न करवा कर शीघ्र ही डिजिटाइज का कार्य संपादित करवाएं।
मुख्यालय सहित ईआरओ स्तर पर हेल्प डेस्क प्रारंभ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्र में ईआरओ स्तर पर एसआईआर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्री के कमरा नंबर 18 में स्थापित हेल्प डेस्क मतदाता को किसी जिले या राज्य की 2002 मतदाता सूची में स्वयं का या परिजनों का नाम ढूंढने में मदद करेगी। इसके अतिरिक्त मतदाता 1950 नम्बर डायल कर जिला स्तर की हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकता है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर अनुदेशकों को बीएलओ की तकनीकी सहायता एवं हेल्प डेस्क पर लगाया गया है।
गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने की अपील
रंजन ने बताया कि मतदाता अपने गणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर सीधे ही भर सकते हैं। उनके द्वारा भरकर ऑनलाइन ही जमा करवाए गए गणना प्रपत्रों की सूचना BLO तक पहुंच जाती है। ऐसे मतदाता जो ऑनलाइन अपना करना प्रपत्र भर देते हैं उन्हें बीएलओ द्वारा दिए जाने वाले गणना प्रपत्रों को उन्हें भरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने युवा मतदाताओं से ऑनलाइन प्रक्रिया को स्वयं करने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की है।