views
घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस जब्त
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में मंगलवार को व्यापारी रमेश ईनाणी की गोलीमार कर हत्या करने के मामले में थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, साइबर सेल व डीएसटी ने घटना के कुछ ही घंटों में अज्ञात हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 11.15 एएम पर सिटी पेट्रोल पम्प के पास व्यापारी रमेश ईनाणी पर अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावर ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिससे गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। रमेश ईनाणी के पुत्र की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली चित्तौडगढ पर प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के नेतृत्व में जिले से थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़, थाना कोतवाली चितौड़गढ़, साईबर सेल, डीएसटी चित्तौड़गढ़ की विभिन्न टीमो का गठन कर ह्यूमन इंटेलीजेंस का प्रयोग करते हुऐ घटना कारित करने वाले अज्ञात हमलावर की तलाश की एवं अज्ञात हमलावर को नामजद किया। दौराने तलाश उच्चाधिकारियो द्वारा गठित थाना कोतवाली चितौडगढ, सदर चितौड़गढ़, साईबर सेल, डीएसटी की संयुक्त टीमो द्वारा सामुहिक रुप से प्रयास कर अज्ञात हमलावर की पहचान 37 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ कमल दूबे पुत्र हीरालाल दूबे निवासी 6/13बी चितईपुर, पोस्ट सुन्दरपुर, हिन्दू विश्व विधालय वाराणसी जिला वाराणसी (उतर प्रदेश) के रुप में कर हमलावर मनीष कुमार दूबे को सूरजपोल से गोपालनगर की ओर आने वाले रास्ते पर मोटर साईकिल सहित दस्तियाब किया गया।
ईलाज के दौरान रमेश चन्द्र ईनाणी की मृत्यु हो जाने से पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सिपुर्द की। मामले में आरोपी मनीष कुमार दूबे को बाद पूछताछ के गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिनांक 18. 11.2025 तक का पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर आरोपी मनीष कुमार दूबे की सूचनानुसार घटना में प्रयुक्त पिस्टल गय तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। मामले में आरोपी मनीष कुमार दूबे से अनुसंधान जारी है।