views
विधायक कृपलानी बोले, “भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अपमान को समाज कभी सहन नहीं करेगा”
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय कथित नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल, अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन तथा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति दिए गए अमर्यादित एवं अपमानजनक बयान के विरोध में बुधवार को सिंधी समाज द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। समाज के सभी वर्गों के नवयुवक, मातृशक्ति एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एकजुटता और आस्था का परिचय दिया।
रैली माल गोदाम रोड स्थित नेहरू पार्क से प्रारंभ होकर मोती बाजार, चित्तौड़ी दरवाजा, चंदन चौक, परशुराम सर्कल, शेखावत सर्कल होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां समाजजनों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
सिंधी समाज के सचिव रवि कृपलानी ने बताया कि रैली का नेतृत्व पूर्व यूडीएच मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद कृपलानी ने किया। उनके नेतृत्व में सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल एजुकेशनल ट्रस्ट, राष्ट्रीय सिंधी समाज एवं अखिल भारतीय महिला सिंधी संगठन ने सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान विभूतियों पर की गई अभद्र टिप्पणियां अत्यंत निंदनीय हैं। यह केवल किसी एक समाज पर नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की आस्था और संस्कृति पर प्रहार है। ऐसे अमर्यादित बयान देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने सदैव राष्ट्र और समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। भगवान झूलेलाल के नाम पर किसी भी प्रकार का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, जिला मंत्री पारस विरवाल, जिला प्रवक्ता मानवेंद्र सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष जगदीश माली, गोपाल पंचौली, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष लाला दशोरा, सोनू आकाश पारख सहित समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सिंधी समाज से भजन जिज्ञासु, मोतीलाल आहूजा, लव आहूजा, वर्षा कृपलानी, जय लालवानी, हर्षा वासवानी, विनोद पुरसवानी, रौनक मंघनानी, प्रकाश मंघनानी, हरीश पुरसवानी, श्याम पुरसवानी, अशोक पुरसवानी, मनोज रहवानी, हितेश दतवानी, गागो माखीजा, बंसीलाल जीवनानी, गोपाल कृपलानी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रैली के दौरान "जय झूलेलाल!", "भगवान अग्रसेन की जय!" और " दोषियों को सजा दो!" जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और अंत में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। रैली समापन पर भजन जिज्ञासु ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।