views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उदयपुर कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल पर 01 जून को अजयराज सिंह पर हुई फायरिंग से मौत के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में दिंनाक 01.06.2025 की रात्रि को 10.30 बजे सेमलपुरा चौराहे पर विकास होटल की छत पर बेठे अजयराज सिंह पुत्र शिवसिंह झाला निवासी मोड जी का मिन्नाणा व उसके साथी होटल पर खाना खा रहे थे, तब मनोज चौधरी ने रेकी कर अजयराज सिंह झाला की लोकेशन देकर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह निवासी डेट व उसके साथियो को होटल पर बुलाया, जो ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह निवासी डेट अपने 15 साथियो के साथ कुल 3 गाडियो में विकास होटल पर पहुंच कर अजयराज सिंह झाला निवासी मोड जी का मिन्नाणा व उसके साथियो पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुवे अजयराज सिंह की हत्या कर दी गई तथा हत्या के पश्चात अजयराज सिंह की डस्टर व बोलेनो गाडी में तोडफोड कर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी गई।
मामले में ओमप्रकाश शर्मा द्वारा प्रस्तुत रिर्पोट पर पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कर घटना कारित करने वाले आरोपियों को दस्तयाब करने हेतु जिला पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के सुपरविजन में तुलसीराम पुलिस निरीक्षक की टीम ने पूर्व में घटना के मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिह तथा राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। तुलसीराम पुलिस निरीक्षक मय टीम ओमप्रकाश विश्नोई, सुनिल कुमार, हरिराम, राजकुमार तथा एन्टी गेगेंस्टर टाक्स फोर्स से गोपाल धाबाई व विजय सिंह ने प्रकरण में अन्य साथी आरोपी भरत जाट पुत्र हवा सिंह जाट उम्र 24 साल निवासी डेट थाना गंगरार व बाबुलाल गुर्जर पुत्र गोपीलाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी गेणिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ को मुखबीर की सुचना पर सुरत गुजरात से पकडने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही में एन्टी गेगेंस्टर टाक्स फोर्स टीम के गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भुमिका रही। उक्त दोनो आरोपियों को उक्त मामले में गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन व घटना के सन्दर्भ में पुछताछ जारी है।
उक्त प्रकरण में अबतक मुख्य अभियुक्त ईश्वर सिंह डेट, राजपाल सिंह चौकिया, हर्षवर्धन सिंह सिंहांना, मनोज चौधरी, बद्रीजाट सहित कुल 20 आरोपीगण को गिरफतार किया जा चुका है।