views
सीधा सवाल। डूंगला। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री एवं बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गौतम कुमार दक ने गुरुवार को डूंगला स्थित डाक बंगला पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया। मंत्री ने सभी आमजन की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान मंत्री श्री दक ने मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत मृतक किसानों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये के सहायता चेक वितरित किए। साथ ही मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए। कृषि कार्यों के दौरान घायल हुए किसान भाइयों को भी योजना के तहत सहायता राशि के चेक सौंपे गए।इस अवसर पर मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिया खेड़ी में कक्षा 9वीं की नई कक्षा की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।
इस पश्चात मंत्री दक ने नेगडिया ग्राम पंचायत के हरिया खेड़ी गांव के कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई व मंत्री दक ने नवागंतुक सदस्यों का ऊष्मा भरा स्वागत एवं अभिनंदन किया।