views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर के प्राचीन भैरवधाम श्री छपनिया भैरव मंदिर पर भैरव अष्टमी पर्व पर हजारों श्रद्धांलुओं ने श्री भैरवजी के प्रति आस्था समर्पण भक्ति प्रकट कर धूमधाम से भैरव जन्मोत्सव मनाया।
छपनिया भैरव सेवा समिति के अनुसार बुधवार को नगर के अरनिया माली रोड स्थित जगमगाते मंदिर परिसर मेँ स्थित भैरव प्रतिमा को विशेष सजावट से सुसज्जित कर भैरव भक्तो ने विशिष्ट पूजा अर्चना हवन आदि कर महाआरती का आयोज़न किया। इस अवसर पर छपन्न भोग के साथ विशाल भंडारे मे नगर क्षेत्र सहित दूर दराज़ के हजारों श्रद्धांलुओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया। महाआरती के पश्चात् भैरवगादी मेँ हजारों भक्तो ने अपनी भक्ति से भैरव जी को श्रद्धा समर्पित कर शीश नवा के स्नेह रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया। दिन भर चले इस आयोज़न मेँ संध्याकाल मेँ सैकड़ो भक्तो ने 500 दीपक से सुसज्जित भक्तिमय आरती की वहीं रात्रि को सुंदर कांड के पाठ पाठ सहित विविध धार्मिक आयोज़न श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न किये गए। बुधवार प्रातः से ही श्रद्धांलुओं का ताता लगा रहा जो देर रात्रि तक चलता रहा।