views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। छात्र हितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़, महाविद्यालय इकाई द्वारा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इकाई अध्यक्ष शिवाय गुर्जर ने बताया कि सौंपे गये ज्ञापन में महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन शुल्क में राहत दिये जाने, परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के बढ़ाने, रिवील की फीस कम करने, वर्ष 2024-25 के रिवील के अटके हुए रिजल्ट शीघ्र जारी करने जारी करने, परिणामों में पारदर्शिता रखने, सहित छात्र हितों की विभिन्न मांग की गई।
इकाई सचिव हंसराज खटीक ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा विकास शुल्क दिन प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है। पूर्व में भी प्राचार्य को अवगत कराया गया था प्राचार्य ने आश्वासन भी दिया था।
ज्ञापन के दौरान प्रांत कला मंच सहसंयोजक विपुल सिंह राणावत, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक राजेश गायरी, भाग संयोजक गणपत मेघवाल, नगर मंत्री अर्पित वैष्णव, पूर्व नगर मंत्री देवेंद्र सिंह, नगर कार्यालय मंत्री सुनील गाड़ीलोहर, नगर कला मंच संयोजक सुमन जाट, नगर कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मेनारिया, पूर्व इकाई सचिव धर्मेन्द्र सुखवाल, बबलू माली, गणपत गुर्जर, राहुल मेघवाल, कृष्णपाल सिंह, प्रथा जैन, किरण धाकड़, कौशल साहू, संजय साहू, अनिल सुखवाल, अंकित मेनारिया, रोहित कुमार सेन, आशीष, नवीन नायक, नयन सुख, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।