views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर के चौथ माता कॉलोनी स्थित पुरोहित किड्स अकादमी, अंग्रेजी माध्यम सैकण्डरी स्कूल में शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बाल मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने दुकानदार की भूमिका निभाकर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर के चौथ माता कॉलोनी स्थित पुरोहित किड्स अकादमी, अंग्रेजी माध्यम सैकण्डरी स्कूल में शुक्रवार को बाल मेले का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया। संस्था निदेशक नरेन्द्र कुमार पुरोहित तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती यशोदा पुरोहित द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बाल मेले का शुभारंभ हुआ। इस दौरान संस्था निदेशक नरेन्द्र कुमार पुरोहित तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती यशोदा पुरोहित द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से शिक्षा लेने का आव्हान किया गया। बताया गया कि विद्यालय मे प्रतिवर्ष मेला लगाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों को पुस्तकों के ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी मिले तथा वस्तुओं को खरीदना और बेचना भी सीखे। अध्यापकों के निर्देशन मे विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की 35 स्टॉले लगाई गई, जिनमे प्रमुख रूप से चाट-पकोडे, ईडली-डोसा, दही बड़े, खमण, आईसक्रीम, चाउमीन, शरबत, पेस्ट्री, छोले भटूरे, टॉफी, पॉपकॉर्न, आलू बडे, कचौरी, समौसा सहित खाने-पीने की दुकाने, जादुई व मनोरंजक खिलौने, लाफ्टर शो व गेम्स के आयोजन के साथ ही झुले व विभिन्न खेलने के साधनों की स्टॉल व दुकानो से मेला सुसज्जित था, जिसमे बच्चे स्वयं ही दुकानदार की भूमिका निभा रहे थे। ग्राहक के रूप भाग लेकर अभिभावकों एवं नगरवासियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया व मेले को काफी सहराया गया। विद्यालय द्वारा अध्ययन के साथ-साथ बच्चों के विकास के लिए आवश्यक गतिविधियों व गुणो को सही तरीके से निखारने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी गई। मेले के अन्त में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों तथा समस्त अभिभावकों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।