views
शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल
सीधा सवाल। डूंगला। जणवा समाज विकास संस्थान द्वारा जनवा समाज के दसवीं और बाहरवी क्लास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन रविवार को होगा। जानकारी में युवा उपाध्यक्ष जगदीश जनवा अरनेड ने बताया कि यह परीक्षा तीन सेंटर अरनेड, रुंडेड़ा, बंबोरी गांव में संपन्न होगी । परीक्षा को एक कंपटीशन प्रतियोगी परीक्षा के पैमाने की तरह आयोजित किया गया। समय की पाबंदी एडमिट कार्ड और अन्य सभी नियमावली का ध्यान रखते हुए बच्चों को अच्छा अनुभव दिया जायेगा। परीक्षा के अंत में समाज के विद्वानों द्वारा सभी बच्चों को इस बार की बोर्ड की परीक्षा में अच्छी तैयारी करने के टिप्स दिए जाएंगे । बच्चों को बड़े लक्ष्य पर मोटिवेशन करेंगे| ग्रामीणों का पूरा सहयोग रहेगा। समाज से ही अनेकों शिक्षकों ने एग्जामिनर की भूमिका निभाएंगे | जसवंत कुमार, शौकीन कुमार एवं अतुल कुमार ने इस परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए पिछले एक महीने से पूरी रणनीति तैयार करके सफल आयोजन की योजना बनाई थी ।