views
सीधा सवाल। डूंगला। चारभुजा नाथ मंदिर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का यज्ञ हवन मूर्ति स्थापना के साथ हुआ समापन । रविवार को अभिजित मुहूर्त-12.01 बजे मूर्ति स्थापना कर पूर्णाहुति हुई। यहां यह बतादे की त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक हुआ। आयोजित कार्यक्रम में श्री चारभुजा नाथ भगवान के पुनः निर्मित मन्दिर में चारभुजा नाथ भगवान की मुर्ति की पुनः प्रतिष्ठा एवं शिव परिवार व गरुड़ भगवान की नव प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। आयोजक अशोक गोड़ द्वारा बताया गया कि त्रि-दिवसीय मांगलिक कार्यक्रम सदर बाजार स्थित चारभुजानाथ मंदिर पर हुआ। आयोजन में संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम शास्त्रोक्त विधि-विधान से सुयोग्य आचार्यों के सानिध्य में विधान से सम्पन्न हुए। त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत
गणपति स्थापना, पुण्याहवाचन, आचार्य वरण , कलश यात्रा (जल यात्रा) , मण्डप प्रवेश (स्थापित), देवताओं का पुजन,अग्नि स्थापना, गृहशांति आयोजित हुए । रात्रि में भव्य भजन संध्या (तुर्रा अखाड़ा), प्रधान हवन, नगर भ्रमण (शोभा यात्रा) सत्यनारायण जी मन्दिर से लक्ष्मीनारायण जी मन्दिर तक वही अंतिम कार्यक्रम की वेला में भोजन महा प्रसादी का आयोजन हुआ। इस मौके पर गोड़ परिवार सहित सेकड़ो की संख्या में भक्त जन ग्रामीण उपस्थित थे।