views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया प्रबंधन और प्रचार-प्रसार से जुड़े विषयों की समीक्षा हेतु रविवार को निवार्चन विभाग राजस्थान के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी आलोक जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के मीडिया नोडल अधिकारियों तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों से संवाद किया। बैठक में न्यूज कवरेज रिपोर्ट, टेस्टिमोनियल तैयार करवाने, फोटो अपलोड, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और फेक न्यूज से निपटने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता में मीडिया की सकारात्मक और सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि तथ्यपरक और समय पर प्रसारित होने वाली सूचनाएं न केवल मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाती हैं, बल्कि निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को भी मजबूत करती हैं।
चित्तौड़गढ़ जिले से जिला मीडिया नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ विनय पाठक, मीडिया समिति सदस्य एवं व्याख्याता डॉ. विकास अग्रवाल, मनोहर पारशर और फोटो अपलोड कार्य के प्रभारी भरत लढ़्डा वीसी में शामिल हुए। जिले में संचालित मीडिया गतिविधियों, सोशल मीडिया अपडेट्स, दैनिक कवरेज और मतदाता जागरूकता से जुड़ी पहलुओं का विस्तृत प्रतिवेदन राज्य स्तर पर प्रस्तुत किया गया।
वीसी के दौरान उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने फेक न्यूज पर त्वरित प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर सकारात्मक कॉन्टेंट की निरंतरता, स्थानीय मीडिया संस्थानों के साथ समन्वय, और मतदाता जागरूकता संबंधी सामग्री के प्रभावी प्रसार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया सहयोग से ही एसआईआर कार्यक्रम अधिक व्यापक, पारदर्शी और जन सहभागिता आधारित बन सकता है।