views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जनसुनवाई एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में भैंसरोड़गढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरझनी में 21 नवंबर (शुक्रवार) को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि यह चौपाल 20 को प्रस्तावित गंगरार के बोलो का सांवता में होने वाली थी जिसको निरस्त कर अब यह चौपाल भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के झरझनी 21 नवंबर शुक्रवार को आयोजित होंगी।
रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणजन अपनी समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सीधे जिला कलक्टर के समक्ष रख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों, राजस्व प्रकरणों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मनरेगा, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।