views
प्रत्येक सप्ताह मोहल्ले मोहल्ले में जाकर देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पर्यावरण चेतना हेतु एक नवाचार प्रारंभ किया गया जिसे पर्यावरण चौपाल कहते हैं। जानकारी देते हुए गतिविधि के नगर संयोजक गोपाल कृष्ण दाधीच ने बताया कि शहर में पर्यावरण पर संरक्षण के काम को बढ़ावा देने के लिए प्रथम पर्यावरण चौपाल का आयोजन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के क्षेत्रीय संयोजक विनोद मेलाना के सानिध्य में शहर के हजारेश्वर महादेव क्षेत्र के आयोजन किया गया आसपास के पर्यावरण प्रेमियों को निमंत्रण दिया गया उनसे 1 घंटे की पर्यावरण चर्चा की गई जिसमे जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण युक्त जीवन शैली, घर पर औषधीय पौधे एवं किचन गार्डन मोहल्ले के जीव जैसे कुत्ता गाय चिड़िया को आदि के संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में चर्चा की गई। पर्यावरण चौपाल के बारे में जानकारी देते हुए गतिविधि के सहप्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल ने बताया कि 2025- 26 संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष मना रहे हैं इसी के तहत शहर के प्रत्येक मोहल्ले में सप्ताह में एक बार किसी एक परिवार में जाकर मोहल्ले में पर्यावरण संरक्षण कर रहे परिवारों को एक साथ मिलकर चर्चा की जाएगी तथा पंचमहा भूतों का संरक्षण किस प्रकार होगा इस पर विचारों का आदान-प्रदान होगा साथ ही
शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से पंच प्राण में कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी नागरिक संस्कार एवं पर्यावरण के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी तथा जन जागरण किया जाएगा।
जिसमे जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण , पर्यावरण युक्त जीवन शैली घर पर औषधीय पौधे एवं किचन गार्डन मोहल्ले के जीव जैसे कुत्ता गाय घर पर आने वाले पक्षीआदि के संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में चर्चा की गईचौपाल में गोविंद सोनी के परिवारजनों सहित मानवर्धन सिंह, मनोज वैष्णव, सूरज सेन,चिराग उपाध्याय लाभचंद कुमावत आदि उपस्थित रहे।