views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में ऑनलाईन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का आयोजन कोयम्ब्टर, तमिलनाडु से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। कार्यक्रम में जिले से 206 कृषक एवं कृषक महिलाओ को प्रधानमंत्री द्वारा लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीपी जोशी, सांसद, विशिष्ठ अतिथि श्रीचंद कृपलानी, विधायक, निम्बाहेड़ा, अर्जुन लाल जीनगर, विधायक, कपासन, चन्द्रभान सिंह आक्या, विधायक, चित्तौड़गढ़, डॉ सुरेश धाकड, विधायक बेगूं एवं प्रबंध मण्डल कार्यकारिणी सदस्य, महाराणा प्रताप कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर, रतन लाल गाडरी, जिला अध्यक्ष, भाजपा, चित्तौड़गढ़, हर्षवर्धन सिंह रूद, शैलेन्द्र झंवर इत्यादि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। डॉ रतनलाल सोलकी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का महत्व, किसान को प्राप्त राशि का कृषि आदान कय के उपयोग पर जोर दिया एवं जैविक खेती पर जोर दिया है तथा किसान खेती में आधुनिक तकनीकी अपनाकर नवाचार के साथ अपनी आमदनी को बढ़ावें। साथ ही कृषको एवं युवाओ को प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में केन्द्र की कार्यक्रम सहायक दीपा इन्दौरिया ने किसानो को कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियो के साथ साथ जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया, तथा आव्हान किया कि इससे जल जमीन और पर्यावरण की सुख्क्षा होगी तथा उत्पादों की योग्य कीमत मिलने पर किसान समृद्ध होगे, साथ ही जमीन की उत्पादकता बढ़ जाएगी और पानी की बचत भी होगी। कार्यक्रम में इन्द्र प्रकाश झा, सयुक्त निदेशक, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, नोडल अधिकारी नाना लाल चावला, प्रबन्धक निदेशक, सीकेएसबी, चित्तौडगढ़, सुनिल व्यास, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समिति, दिनेश जागा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, चित्तौडगढ़, डॉ शकर लाल जाट, उप निदेशक, उद्यान, डॉ. हरिश कुमार टाक, आत्मा, चित्तौड़गढ़, डॉ जयदीप भार्गव, पशु अधिकारी, सयुक्त निदेशक कार्यालय, पशुपालन विभाग, चित्तौडगढ़, सीताराम महावर आकाशवाणी आदि कर्मचारी एवं केन्द्र संजय कुमार धाकड, कार्यक्रम सहायक, शंकर लाल सेन सहायक कृषि अधिकारी पीसू लाल मीणा, बनवारी लाल, राजू लाल गुर्जर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।