views
सीधा सवाल। कपासन। आरएनटी पीजी कॉलेज, कपासन के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा एरीना एनीमेशन उदयपुर के संयोजन में एनीमेशन एवं विजुअल इफेक्ट्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन वाराणासी से आए रिसोर्स पर्सन अंकित कुमार सिंह, जो एक अनुभवी वि.एफ.एक्स आर्टिस्ट हैं और बाहुबली, कल्कि, थामा सहित 25 से अधिक बॉलीवुड एवं हॉलीवुड फिल्मों में कार्य कर चुके हैं, ने एनीमेशन एवं विजुअल इफेक्ट्स की तकनीकों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। सत्र की शुरुआत में छात्रों को फिल्म निर्माण प्रक्रिया समझाने के लिए सीन की लाइव शूटिंग भी कराई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। दूसरे दिन छात्रों को लाइव प्रैक्टिकल डेमो का अवसर प्रदान किया गया, जिसमें उन्होंने मॉडलिंग, मोशन ग्राफिक्स, एनीमेशन एवं अन्य तकनीकों का उपयोग करते हुए स्वयं प्रोजेक्ट तैयार किए। साथ ही, इंडस्ट्री में उपलब्ध केरियर विकल्पों और आवश्यक कौशलों से संबंधित प्रश्नों के विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत उत्तर दिए गए। कार्यशाला के समापन समारोह में विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी एवं स्केचिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा ट्रॉफी एवं एरिना एनीमेशन द्वारा छात्रवृत्ति के सर्टिफिकेट प्रदान किए गये। महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. वसीम खान एवं प्राचार्य प्रो. एस. एन. ए. जाफरी द्वारा रिसोर्स पर्सन अंकित कुमार सिंह और केरियर काउंसलर तरुणा छतवानी को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यशाला संयोजक प्रतीक बैरागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में विभागाध्यक्ष दीपक कुमार नलवाया, राम निरंजन विजयवर्गीय, मोइनुद्दीन छिपा, निखिल गर्ग गौतम गिरी एवं बीसीए के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।