views
किया मेगा डेमोंस्ट्रेशन स्वाभिमान
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष पर छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का मेगा डेमोंस्ट्रेशन किया गया। नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा चित्तौड़ नगर के सभी महाविद्यालय की छात्राओं के लिए हर परिसर में एक सप्ताह से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। उसके पश्चात उसका मेगा डेमोंस्ट्रेशन स्वाभिमान शहर के सुभाष चौक पर किया गया जिसमें 300 छात्राओं ने भाग लिया ।नगर मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्गावाहिनी की क्षेत्रीय संयोजक लता पंड्या, मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा व विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी रहे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन नगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह द्वारा दिया गया ।दुर्गावाहिनी की क्षेत्रीय संयोजक लता पंड्या ने छात्राओं को नारी आज ओर कल के बारे में बताया उन्होंने भारत की कई विदुषियों का उदाहरण देकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने चित्तौड़गढ़ की धरा पर रानी पद्मावती,कर्णावती, मीरा बाई, पन्नाधाय के त्याग बलिदान से प्रेरणा लेने को कहा। चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा ने विद्यार्थी परिषद का नारी सशक्तिकरण में योगदान,मिशन साहसी का महत्व व विद्यार्थी परिषद की भूमिका के बारे में बताया । उन्होंने छात्राओं को रील इन्फ्लूंसर के स्थान पर रानी लक्ष्मी बाई, रानी चेनम्मा, रानी अबक्का , अहिल्याबाई हॉकर से प्रेरणा लेने की बात बताई , ।कार्यक्रम में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण नगर सहमंत्री अंजली सोनी, नगर कलामंच संयोजक सुमन जाट , अंकिता व्यास व भावना सरगरा द्बारा दिया गया । मंच संचालन सुमन जाट व प्रथा मोदी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के पश्चात नगर मंत्री द्वारा सभी कार्यकर्ताओं मंचस्थ अतिथियों महाविद्यालय व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया गया।