views
सीधा सवाल। डूंगला। ऐलवामाता विकास संस्थान के आम चुनाव करवाने के सन्दर्भ में विशाल आमसभा का आयोजन एलवामाता डूंगला में 23 नवम्बर को किया जाना प्रस्तावित है । उक्त आम सभा का आयोजन तीनों विकास समितियों (डूंगला, कानोड़, निकुंभ मन्दिर) की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं समस्त समाजजन पंचो की आपसी सहमति से हो रहा है। समाज के युवाओं, राजकीय विभागों के कर्मचारी ,अर्द्ध सरकारी विभागों के कर्मचारियों , बुजुर्गो एवं मातृ शक्ति महिला मोर्चा सभी को समिति के पदाधिकारी द्वारा आह्वान किया गया कि दिनांक -23/11/2025 (रविवार) को प्रातः -11 बजे सालवी समाज ऐलवामाता मुख्यालय पर समय से उपस्थित होकर आम सभा में अपनी उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम में भाग ले । बैठक में लिए जाने वाले प्रस्ताव के बारे में सुरेश सालवी देवली द्वारा बताया गया कि सालवी समाज विकास संस्थान मुख्यालय ऐलवामाता के तृतीय आम चुनाव करवाने के सन्दर्भ में समीक्षा की जायेगी। आगामी सातवीं खेलकूद प्रतियोगिता 2025 कानोड़ मन्दिर क्षेत्र के बिलोट गांव में प्रस्तावित है। इसको लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। ऐलवामाता विकास संस्थान के कोषाध्यक्ष भुरालाल सालवी द्वारा विगत 1 जनवरी-2022 से आज दिवस तक चार साल का आय- व्यय का ब्यौरा बताया जाएगा। साथ ही प्रथम आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं समस्त मदों का लेखा जोखा मदवार एवं पंच पंचायती की बाकियात सूचियां प्रामाणिक रूप से प्रस्तुत की जायेगी । ऐसे अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर कार्यक्रम सफल बनायें।