views
सीधा सवाल। कपासन।।कपासन व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कपासन के माध्यम से 40 वर्षों से संचालित डूंगरपुर आगार की रोडवेज बस जो की डूंगरपुर से जयपुर वाया कपासन संचालित हो रही थी जिसको करीब 5 माह से अधिक समय पूर्व से बंद बस को पुनः चालू करवाने के संबंध मे ज्ञापन सौपा गया। जिसमें व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोमल बारेगामा ने बताया कि कपासन विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र सीधी रोडवेज बस सेवा जो की 40 वर्षों से संचालित थी जिसको विगत पांच माह से अधिक समय से अकारण हीं बंद कर दिया गया हैं।इस समबन्ध में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष द्वारा पूर्व में डूंगरपुर आगार के चीफ मेनेजर एवं जयपुर राजस्थान रोडवेज के एम डी व सी एम डी को भी 2 माह पूर्व अवगत कराया गया। परंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे यात्रियों सहित व्यापारियों एवं नगर वासियों में काफी रोष हैं। तथा इसी एक मात्र रोडवेज बस से व्यापारी गण आमजन तथा सांवलिया दिवान शाह दरगाह मातृकुंडिया में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही कपासन विधानसभा क्षेत्र के होते हुए भी शाम को 7:00 बजे बाद जिला मुख्यालय चित्तौड़ तक जाने के लिए कोई साधन नहीं हैं। जिससे यात्रियों को आमजनों को अनावश्यक ही जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से संचालित ट्रकों में ओटो में और लोडिंग वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही हैैं।उक्त बस रात्रि 10:30 बजे कपासन से जयपुर के लिए जाती थी उक्त बस को अविलम्ब कार्यवाही करते हुए चालू करने का अनुरोध किया।ज्ञापन देते समय व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोमल बारेगामाा,सचिव अभिषेक सोमानी,कमलेश डाड,आयुषदत्त छीनीवाल, राकेश सोमानी गबलू आदि व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित थे l