views
52वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
सीधा सवाल। सांवलियाजी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया सांवलियाजी में 52वीं राज्य स्तरीय मंत्रालय कर्मचारियों की खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भगवान श्री सांवलिया सेठ की छवि के समक्ष धूप दीप अगरबती कर की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चन्द बैरवा, वरिष्ठ सहायक सचिन तिवारी, सुनीता गुजराती के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। बैठक में 52वीं राज्य स्तरीय मंत्रालय कर्मचारियों की खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष राकेश मोड, विशिष्ट अतिथि उदयपुर संभाग के दल नायक महेश जीनगर तथा मंडल सचिव दिलीप श्रीमाली रहे। मंडल अध्यक्ष राकेश मोड ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार खेल महोत्सव भव्य होना चाहिए, इसके लिए अभी से सभी को एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में राजसमंद जिलाध्यक्ष कुबेर सिंह, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह, उदयपुर जिलाध्यक्ष दिलीप, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष दिव्यराज सिंह, लक्ष्मण सिंह, चंद्रशेखर श्रीमाली, हरीश पालीवाल, कपिल भटनागर, भूपेंद्र नागदा, हर्षवर्धन सिंह, जितेन्द्र रावल, मनीष, राजकुमार बजाज, अब्दुल सलाम, विकास गौड उपस्थित रहे।