views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सतपुडा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में लांगच टीम की जीत के साथ शुक्रवार को विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
आयोजक मण्डल के राजेन्द्र सिंह सतपुड़ा ने बताया की दिनांक 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में घोसुण्डा, मेडीखेडा, सुवानिया, लांगच, मांगरोल, सावा, सतपुड़ा, टोकरिया धनेत, सेगवा, चिकसी, सज्जनपुरा, चौबे जी का कंथारिया, सुखवाडा, होंडा सहित कुल 32 टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच लांगच व चिकसी के बीच खेला गया जिसमें लांगच विजेता रही।
सांसद सी.पी. जोशी द्वारा फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया जिनके साथ कमलेश पुरोहित व कर्नल सिंह कांकरवा भी उपस्थित रहे।
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, पूर्व घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व मण्डल महामंत्री लाला गुर्जर, जगदीश मेनारिया, रवि मेनारिया, देवी लाल गाडरी थेे।
इस अवसर पर अमर लाल मेनारिया, देवीलाल मेनारिया, राजेन्द्र सिंह सतपुडा, मदन गिरी गोस्वामी, शंकर सिंह रावत, नारायण मेनारिया, रामलाल मेनारिया, नाना लाल, पिनु मेनारिया, मुकेश मेनारिया, लोकेश मेनारिया, गणपत सिंह, बलवंत सिंह, किशन जाट, देवराज सुथार, जमना लाल सुथार, जमेर मेनारिया, सुरेश जाट, आयोजक कमेटी सदस्य शंकर गिरी, लक्की मेनारिया, मुकेश मेनारिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित थे।