views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रविवार को शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए 'रन फॉर हेल्थ' दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।
नगर संयोजक पंकज जीनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा, सुरक्षा और संस्कार के ध्येय के साथ आयोजित इस दौड़ का शुभारंभ पाड़न पोल से हुआ। जिला प्रचार प्रमुख मोहित अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रांत विधि आयाम सदस्य मदन त्रिपाठी, विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक, जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया और विभाग संयोजक योगेश दशोरा ने केसरिया ध्वज दिखाकर धावकों को रवाना किया।
विहिप जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा देश भर में आयोजित "रन फॉर हेल्थ अभियान " के तहत चित्तौड़गढ़ में भी यह दौड़ आयोजित की गई जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ़्त से दूर रख कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है पिछोलिया ने कहा कि युवा स्वस्थ रहेगा तो देश की सेवा करने में सक्षम होगा और अपना योगदान से पायेगा ।
यह दौड़ पाड़न पोल से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। धावक मिठाई बाजार, गांधी चौक, सदर बाज़ार और गोल प्याऊ होते हुए सुभाष चौक पहुँचे, जहाँ दौड़ का समापन हुआ।
दौड़ में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश और उत्साह के साथ भाग लिया।
सुभाष चौक पर दौड़ के समापन के पश्चात स्वास्थ्यवर्धक गर्म दूध का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक मनोज साहू ने पधारे हुए अतिथियों, और सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।
दौड़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश और उत्साह से भाग लिया
जिसमे गोपाल छीपा, दीपक वर्मा, अंकित सोनी, अंकुर सिंह भाटी, विक्रम गवारिया, प्रदीप काबरा, अमित मीणा,दीपक गंगवाल, विनोद पटवा, रुपेश गंगवाल, हीरालाल भोई, पंकज सेन, घनश्याम साहू ,कान सिंह, गणपत चौहान, महावीर कीर, जोध सिंह, गोपाल सेन,शुभम न्याति , मातृशक्ति जिला संयोजिका शिवानी साहू,
मातृशक्ति नगर संयोजिका सपना कीर,
नगर संयोजिका अंजली सेन,
शक्ति साधना केंद्र प्रमुख पूर्वा साहू,
महाविद्यालय छात्रा प्रमुख नेहा भांड,
दीपिका भांड, रिया चौबीसा,
आरती प्रजापत, कामाक्षी सारस्वत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।