views
सीधा सवाल। राशमी। उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राशमी के बूथ संख्या 5 पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर , प्रशासक बंशीलाल रेगर एवं बीसीएमओ डॉक्टर अनुराग भारद्वाज की उपस्थिति में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दो बूंद जिंदगी की पिलाकर शुभारम्भ किया गया।
विधायक जीनगर ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रोग्राम के द्वारा पोलियो से बच्चों को मुक्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा पोलियो निर्मूलन के बारे में विचार व्यक्त किये।बीसीएमओ डॉ भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर अधीन एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंना, डिंडोली, आरनी, भीमगढ़, रुद में भी सम्बधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों के दिशा निर्देश में 99 टीमों के द्वारा आंगनवाड़ी, उपस्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य जगह बूथ बनाकर बच्चों को विभिन्न टीमों के द्वारा दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक पिलाई गई।
विधायक जीनगर के साथ बीपीओ मुकेश शर्मा,भाजपा नेता दौलत पोखरना, भाजपा मण्डलअध्यक्ष नारायण अहीर, सुनील रांका, ओम सुवालका, सत्यनारायण सुखवाल, देवेंद्र रैगर,चिकित्साकर्मी भेरूलाल जीनगर, निशा गर्ग, अशोक खटीक उपस्थित रहे। डॉ भारद्वाज एवं बीपीओ मुकेश शर्मा एवं सेक्टर चिकित्सा प्रभारियों ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर निर्देश दिए। ब्लॉक मे 12625 बच्चो के लक्ष्य के मुकाबले 9201 बच्चो को पोलियो कि खुराक पिलाई गयी।